रेल कौशल विकास योजना के तहत 76 प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल कौशल विकास योजना के अन्तर्गत युवाओं को उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर कुशल एवं रोजगार के लिए सक्षम बनाने के प्रयास के तहत युवाओं को 12 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पूर्व मध्य रेल के सिगनल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र/दानापुर, पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र एवं यांत्रिक कारखाना/समस्तीपुर, सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना/हरनौत तथा इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन प्रशिक्षण केंद्र पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 12वें बैच के रूप में प्रषिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षणोंपरांत कुल 76 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी । इस योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के इन प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा अब तक कुल 900 युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है। पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केन्द्र समस्तीपुर तथा यॉंत्रिक कारखाना समस्तीपुर में 12वें बैच को फि टर ट्रेड में प्रशिक्षण केे उपरांत सुयोग्य एवं उतीर्ण 19 युवकों को प्रमाण पत्र दिया गया।

इस दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार के माप, कटिंग, फ ाइलिंग, ड्रिलिंग, चुड़ी कटिंग इत्यादि कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।

Related posts

Leave a Comment