पटना। दो दिनों से लगातार हो रही सीबीआई की कार्रवाई के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने सीबीआई के कारनामे को बताया है।
राजद प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने यह भी कहा कि सीबीआई के प्रति अब लोगों का विश्वास खत्म हो गया है। सीबीआई पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि 15 साल के बाद सीबीआई की नींद खुली है। जिस दिन बहुमत सिद्ध करना था उसी दिन सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की। केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
तेजस्वी ने कहा कि यूपीए-1 में जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब 2009 में 90 हजार का मुनाफ ा दिया और सीबीआई ने 18 मई 2022 को केस दर्ज किया और 24 अगस्त को रेड किया। कुछ मीडिया हाउस के माध्यम से बताया जा रहा है की अर्बन क्विट नाम से एक मॉल का निर्माण चल रहा है। जिसमें तेजस्वी यादव का हिस्सेदार है तो हमने पता किया तो जो कंपनी इस मॉल का निर्माण कर रहे हैं वो व्हाइट लाइन कॉरपोरेशन लिमिटेड नमक कंपनी इसका निर्माण करा रही है।
नवदीप व आत्म प्रकाश के नाम से शेयर हैं। अगर मैं इस कंपनी का डायरेक्टर या शेयर होल्डर हूं तो मेरा नाम कहां हैं। देश की सबसे बड़ी एजेंसी के जांच में गलती कैसे होती हैं। सीबीआई वाले गए थे मेरा नोट पकडऩे गए थे और मैने बीजेपी वालों का ही नोट पकड़ लिया इसलिए मैने कहा कि बीजेपी के तीन जमाई सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स है। अब मैंने क्लियर कर दिया तो क्या अब सीबीआई बीजेपी वालों पर मुकदमा दर्ज करेंगे। 2005 में जिसकी नौकरी हुई वो जमीन 2015 में बेच रहे हैं। उनके ऊपर भी रेड किया जा रहा है और उन्हें डराया जा रहा है कि लालू यादव से संबंध रखोगे तो गिरफ्तार हो जाओगे और लालू यादव को भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही हैं।
तेजस्वी ने पूछा कि सीबीआई यह खुलासा करे की कल की रेड में उन्होंने तेजस्वी यादव के नाम पर क्या कुछ पाया है। यदि मेरे नाम से एक भी कागजात हैं तो उसे सार्वजनिक कीजिए। तेजस्वी ने कहा कि नुकसान में चल रही रेलवे को लालू यादव ने मुनाफ ा कराया। जो रेलवे को मुनाफे में लाया उसे ही फं साया जा रहा है जबकि जो लोग रेलवे को बेच रहे हैं उन पर मुकदमा होना चाहिए था।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई वाले जांच के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और मारपीट भी कर रहे हैं। सभी महागठबंधन के नेताओ को जेल में बंद कर दोए हम लोग बीजेपी के जमाइयों से लड़ लेंगे। बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अब महागठबंधन की सरकार है और ये अब अकेले रह गए हैं। बीजेपी वाले अपना नाटक दिखा रही है उसका जवाब बिहार के जनता जवाब देगी।