केन्‍द्र, स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोडेगा– डॉक्‍टर भारती पवार

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर भारती पवार ने कहा कि केन्‍द्र स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोडेगा। कल नासिक में जन आशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत एक जनसभा को संबोधित करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में डॉक्‍टर पवार ने कहा कि केन्‍द्र, कोविड-19 महामारी से लडने में राज्‍यों की मदद कर रहा है।

उन्‍होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए बजट में 23 हजार करोड रुपये का प्रावधान किया गया है। डॉ. पवार ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि दुनिया की सबसे बडे टीकाकरण अभियान के तहत भारत 55 हजार करोड से अधिक टीके लगा चुका है। उन्‍होंने कहा कि उचित प्रक्रिया के बाद विदेश में बने टीके हासिल करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। उन्‍होंने लोगों से अपील की कि वे महामारी से बचाव के लिए उचित नियमों का पालन करें।

साभार : NewsOnAir

Related posts

Leave a Comment