बीजेपी प्रकोष्ठ की तरह काम करती है सीबीआई-तेजस्वी

पटना। बहुचर्चित चारा घोटाला के सबसे बड़े  मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में रांची की सीबीआई की विशेष कोर्ट ने दोषी करार दिए गए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को पांच साल की सजा और 60 लाख रुपये का अर्थ दंड सुनाया है। कोर्ट के फैसले के बाद जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी पर तंज कसा है। वहीं बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी और सीबीआई पर सवाल खड़ा किया है। तेजस्वी ने कहा कि यह कोई अंतिम न्यायालय का फैसला नहीं है बल्कि निचली अदालत का है जिसका हम सभी सम्मान करते हैं। इस फैसले को उपरी अदालत में चैलेंज किया जाएगा और मुझे विश्वास है कि लालू जी के पक्ष में यह फैसला पलट जाएगा। तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर सवाल खड़ा करते हुए कहा इन दिनों सीबीआई और अन्य एजेंसियां स्वतंत्र नहीं बल्कि बीजेपी के प्रकोष्ठ की तरह काम करने लगी हैं। इनका राजनीतिक दुरुपयोग खुलकर किया जा रहा है। मुझ पर भी लुकआउट नोटिस जारी किया गया था जिसके कारण मुझे अपने हनीमून के लिए बाहर जाने में दिक्कत हुई थी। नेता विपक्ष ने कहा कि लालू यादव को सजा सिर्फ  इसलिए मिली है क्योंकि वो बीजेपी के खिलाफ  हैं अगर लालू यादव ने बीजेपी से हाथ मिला लिया होता तो बीजेपी आज लालू यादव को राजा हरिशचंद्र मानती। तेजस्वी यादव ने कोर्ट के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजादी के बाद पहला ऐसा मौका आया है जब किसी मामले में इस तरह अलग अलग सजा सुनाई गई है। नेता विपक्ष ने कहा कि लालू यादव जमानत से छूटने के बाद बिहार की राजनीति में थोड़ा सक्रिय हुए तो लोगों को डर हो गया। बिहार विधानसभा के उपचुनाव में मंच पर लालू दिखे थे। साथ ही आरेजडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए लालू यादव दिल्ली से पटना पहुंचे थे। तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव के सक्रिय होते ही बीजेपी ने सीबीआई को सक्रिय कर दिया और मामले को गलत तरीके से पेश किया गया। लोगो को लगता था कि लालू के जेल जाने से पार्टी कमजोर हो जाएगी पर पार्टी और मजबूत हुई है।

Related posts

Leave a Comment