सीबीआई ने जेईई परीक्षा में हेराफेरी के आरोपी, निजी संस्‍थान के निदेशकों के 19 संस्‍थानों की तलाशी ली

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई ने जेईई मुख्‍य परीक्षा में गडबडी करने के आरोप में एक निजी शिक्षा संस्‍थान-एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के उन्‍नीस स्‍थानों की तलाशी ली है।

परीक्षा सम्‍पन्‍न होने के बाद सीबीआई ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली, पुणे, जमशेदपुर, इंदौर और बंगलूरू में 19 स्‍थानों पर छापे मारे। छापों के दौरान 25 लैपटॉप, सात कम्‍प्‍यूटर और तीस पोस्‍ट डेटेड चेक, कई आपत्तिजनक दस्‍तावेज और उपकरण बरामद हुए हैं। आरोप है कि कम्‍पनी के निदेशकों ने अपने अन्‍य साथियों और दलालो के साथ मिलकर ऑनलाइन परीक्षा में हेराफेरी की।

सीबीआई सूत्रों ने कहा है कि कम्‍पनी के निदेशक परीक्षार्थियों को शीर्ष राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थानों में प्रवेश दिलाने के लिए हरियाणा के सोनीपत में एक परीक्षा केन्‍द्र पर रिमोट के माध्‍यम से उनके प्रश्‍न पत्र हल कराने के लिए बडी राशि लेते थे। जांच एजेंसी इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है।

साभार : NewsOnAir

Related posts

Leave a Comment