CBI ने होम्योपैथिक कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह को घूस लेते पकड़ा

ram-jee-singhनई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के अध्यक्ष रामजी सिंह व एक अन्य व्यक्ति को रिश्वतखोरी के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों व्यक्तियों पर एक होम्योपैथी कॉलेज की स्थापना के लिए जांच रिपोर्ट में कॉलेज का पक्ष लेने के लिए 20 लाख रुपये की रिश्व1818त लेने का आरोप है।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी की टीम ने डॉ. रामजी सिंह को उस वक्त दबोचा जब वह होम्योपैथी कॉलेज की स्थापना के लिए अनुकूल जांच रिपोर्ट देने के वास्ते 20 लाख रुपये रिश्वत ले रहे थे । सीबीआई ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाया और आरोपी को 20 लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डॉ. सिंह के अलावा हरिशंकर झा नामक एक बिचौलिये को भी गिरफ्तार किया गया है ।

साल 2009 में परिषद प्रमुख के रूप में निर्वाचित सिंह को सीबीआई ने एक शिकायत के बाद छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया। सिंह भारतीय होम्योपैथी संगठन के सचिव तथा अध्यक्ष रह चुके हैं। केंद्रीय होम्योपैथी परिषद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक सांविधिक निकाय है, जो चिकित्सा की होम्योपैथी प्रणाली के लिए एक नियामक प्राधिकार है। परिषद का काम होम्योपैथी चिकित्सकों का रजिस्टर मेंटेन करना तथा होम्योपैथी चिकित्सा में स्तर को बनाए रखना है।

बताते चले कि रामजी सिंह बिहार के जाने-माने होम्योपैथ के बेहतर चिकित्सकों में से हैं | उनका पटना के अशोक नगर में आलिशान मकान और रामकृष्ण नगर में होम्योपैथ कॉलेज है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *