लगातार चोरी के बढ़े मामले, ग्रामीण हो रहे आक्रोशित, पुलिस की नाकामियों का खामियाजा भुगत रहे हैं ग्रामीण

  1. मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है। रुद्रपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना के बाद अब चोरों ने अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र को अपना निशाना बनाया है। देर रात चोरों ने पुलिस को धत्ता बताते हुए धोकरा टोल के सूर्य नारायण सिंह के घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने तकरीबन 4 लाख मूल्य के जेवरात सहित घर मे पढ़ी सम्पतिया को चुरा कर ले गए।

मालूम हो कि पीड़ित सूर्यंनारायण सिंह की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका हैं। उनके मुताविक तकरीबन तीन बजे रात में चोर खिड़की के छज्जे पर सीढ़ी लगा कर छत पर और छत के रास्ते कमरे मे प्रवेश किया होगा। कमरे में अलमीरा खोलकर उसमें रखे सोने का एक चेन, सोने का झुमका, चांदी की हँसुली आदि तकरीबन चार लाख रूपये के जेवरात को चुरा कर ले गए।

वहीं ग्रहणी को जब खरखराहट की आवाज से उनकी नींद खुली तो उन्होंने पूछा कौंन है? कई बार आवाज भी लगायी थी, इस पर चोरो ने घबरा कर उन पर रोड़े, ईंट बरसाते हुए भाग गए। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान चोरी की बारदात बहुत अधिक बढ़ गयी है। इसके उलट पुलिस रात्रि गश्ती नही करती है। इससे चोरों का मनोबल बढ़ गया है। चोरी होने की खबर सुन कर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी।

इस बाबत अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष अमृतलाल बर्मन ने बताया कि पुलिस बल के साथ देर रात भी वे इसी क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे, किन्तु चोरी की भनक उन्हें नहीं लगी थी। जांच शुरू कर दी गयी है, जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *