अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार प्रदेश ईकाई के द्वारा समाज के बच्चे / बच्चियों के लिए प्रथम कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन जे.के.डी. बिल्डिंग, गोला रोड, पटना में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अभाकाम के प्रदेश अध्यक्ष ई. जे. के .दत्ता ने किया । श्री जे.के. दत्त ने कहा कि ये कार्यक्रम मूलतः बच्चो एवम उनके माता पिता के लिए एक जीवन रेखा है । कैरियर काउंसलर श्रीमती डॉ शम्पा सिन्हा ,साइको काउंसलर श्रीमती कुमारी सत्या एवं श्रीमती नीतू कुमारी, क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट डॉ. नंदकिशोर प्रसाद ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे एवं बच्चियों को करियर एवं साइको परामर्श दिया। डॉ. शम्पा सिन्हा ने कहा कि बच्चों की बाहरी समस्या का निदान परामर्श और ईलाज से हो जाता है; क्योंकि इसकी जानकारी ससमय प्राप्त हो जाती है । परन्तु, आंतरिक समस्या की जानकारी नहीं होने के कारण निदान नहीं हो पाता है और अंत में जब तक पता चलता है रोग लाइलाज हो जाता है । डॉ. नंदकिशोर प्रसाद , कुमारी सत्या एवं नीतू कुमारी ने कहा कि क्या कारण है कि कोई विद्वान, कलाकार, वैज्ञानिक बनता है तो कोई क्रूर और अपराधी बनता है । यह भी कटु सत्य है कि अपराधी का दिमाग ज्यादा तेज होता है । परन्तु उसका तेज दिमाग गलत रास्ता पकडता है। ऐसा इसलिए होता है कि उसके अन्दर के अपराध की प्रवृत्ति की ससमय जानकारी नहीं होने के कारण उसका ईलाज नहीं हो सका। और इस बिमारी का पता काउन्सेलिंग से ही हो सकता है । कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव अनूप कुमार एवं प्रदेश महासचिव अपर्णा भारती ने कहा कि सभी अभिभावक एवं प्रबुद्धजन करियर काउन्सेलिंग के विषय में लोगों को जागरूक करें ताकि वे अपने बच्चे/बच्चियों का करियर काउन्सेलिंग कराना सुनिश्चित कर सकें ।
करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम में प्रणव राज, शिवम राज ,अर्पित लाल ,पिया प्रसाद, प्रखर एवं अनुश्री समेत कई बच्चों ने भाग लिया । दिन भर के इस कार्यक्रम में बच्चो का भावनात्मक प्रदर्शन आश्चर्यजनक था । उनके मानसिक गतिविधियों का विश्लेषण अनूठा था। प्रत्येक अभिभावकों ने माना की ऐसे कार्यक्रम समाज मे बच्चो के लिए अति उपयोगी है । अपने बच्चो के साथ श्री पंकज कुमार, श्री देवेंद्र लाल, श्री सुनील कुमार सिन्हा, श्रीमती प्रतिमा कुमार ने भाग लिया ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अतुल आनन्द ‘सन्नु’ ने उक्त आशय कि जानकारी देते हुए बताया कि महासभा के बिहार प्रदेश ईकाई द्वारा करियर परामर्श की निःशुल्क व्यवस्था प्रारंभ की गयी है । अभाकाम ,बिहार प्रदेश द्वारा इस तरह के आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं प्रखंडो में समय-समय पर किये जायेंगे । करियर काउन्सेलिंग बच्चे-बच्चियों के साथ-साथ समाज और राष्ट्र हित में भी है ।।