कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए रैली का आयोजन

पटना : कैंसर के कुप्रभाव से दुनिया भर को जागरूक करने के लिए 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर पटना के कैंसर सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बुद्धा कैंसर सेंटर द्वारा रैली का आयोजन किया गया। बुद्धा कैंसर सेंटर पटना, के वरीय चिकित्षक व कैंसर विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों के साथ बुद्धा कैंसर सेंटर रूपसपुर नहर चौक से बाएं तरफ  की ओर गोला रोड शिव मंदिर तक  रैली निकाल कर लोगो को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया।

रैली में लगभग 60-70 लोग सम्मलित थे।  डॉ अरविन्द ने रैली के दौरान बात करते हुए बताया कि किस तरह से कैंसर समाज के लिए हर तबके तक अपनी जकड़ बना रहा है, और लोगो को कैंसर से लड़ने के लिए समाज के लोगो को जागरूक करना ही होगा। बिहार समेत देशभर में कैंसर के केश लगातार बढ़ते जा रहे हैए अगर इसी तेजी से कैंसर का केश बढ़ता रहा तो आने वाले समय में हम सभी के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती होगी।

आकड़ो के मुताबिक हर वर्ष देश में करीब 15 लाख नए कैंसर के मरीज सामने आ रहे है बात बिहार की करेतो यह भी हर वर्ष 85 हजार नए कैंसर मरीज आते है, बिहार में एक समय में करीब 2 लाख 75 हजार कैंसर के पेशेंट सर्वाइव कर रहे होते है। डॉ अरविन्द ने बताया की ऐसे में इन्हे बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए हमने बुद्धा कैंसर में दिल्ली एम्स की भूतपूर्व कैंसर रोग विशेषज्ञ की टीम रखी है, हमारे यहां आधुनिक प्रोटोकॉल द्वारा सभी कैंसर का इलाज होता है। यहां इम्यूनोथिरपि द्वारा कैंसर का इलाज होता है, इम्यूनोथिरपि कैंसर के इलाज में नई एवं काफी कारगर तकनीक है, तथा हमारे यहां जटिल से जटिल कैंसर का ऑपरेशन अनुभवी कैंसर सर्जन द्वारा होता है।

Related posts

Leave a Comment