पटना : राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित गंगा देवी महिला कॉलेज में सोमवार को कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान का आयोजन इनरव्हील क्लब ऑफ शिवालजा एवं वनश्री क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महावीर कैंसर संस्थान की एसोसिएट डायरेक्टर सह विभागाध्यक्षा डॉ. मनिषा सिंह ने कॉलेज की छात्राओं को कैंसर बीमारी से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए कैंसर के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्तन तथा ग्रीवा कैंसर के कारणों तथा सावधानियों के बारे में छात्राओं को बताया।
वहीं मौके पर उपस्थित इनरव्हील क्लब ऑफ शिवालजा की प्रेसिडेंट नूपुर प्रसाद ने इस बीमारी की विभीषिका को समझाते हुए इससे सचेत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि शिवालजा हमेशा से लोगो को जागरूक करने का प्रयास करता रहा हैए एवं हम आगे भी लोगों को ऐसे ही जागरूक करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने योग के द्वारा इस बीमारी से बचने के उपाय भी बतलाए।
वहीं वनश्री क्लब की प्रेसिडेंट जयश्री झा ने छात्राओं से कहा कि हम जागरूकता से किसी भी कठिनाई तथा असाध्य रोग को हरा सकते हैं। वही शिवालजा एवं वनश्री क्लब की वंदना अग्रवाल तथा श्वेता चौधरी ने प्रोग्राम पर आधारित क्विज के द्वारा छात्राओं का मनोरंजन भी किया।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीबाला ने छात्राओं को इन बीमारियों के प्रति जागरूक रहने का सुझाव भी दिया। कार्यक्रम में पौधरोपण एवं ब्लीचिंग पाउडर के वितरण में सीमा सिंह. शिल्पी सिंह, महिमा, शालिनी तथा दोनों क्लबों के अन्य सदस्यों ने भी अहम भूमिका निभाई।