कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई

सिकंदरा: गुरुवार को प्रखंड अंतर्गत बसैया गांव में श्री श्री 108 रामधुनी व 24 घंटे की अष्टयाम को लेकर 251 सुहागिन एवं कुंवारी कन्याओं के द्वारा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

इस दौरान नवयुवक अपने हाथ में पताखा लिए ढोलक एवं डीजे की धुन पर जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। कलश शोभायात्रा में शामिल सुहागिन एवं कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश धारण कर बसैया गांव के मां काली मंदिर के प्रांगण से पैदल चल कर बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर शिवडीह महादेव सिमरिया पहुंची। सभी कन्याओं ने बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर परिसर के समीप शिवगंगा से कलश में पवित्र जल भरकर पुनः बसैया गांव के मां काली मंदिर के प्रांगण में पहुंची।

कलश यात्रा के पश्चात 24 घंटे के रामधुनी का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया लोगों में काफी उत्साह देखा गया तथा आयोजन में ग्रामीणों के रिश्तेदारों ने भी भाग लिया। कलश शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आधा दर्जन की संख्या में महिला पुलिस बल एवं सिकंदरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद तैयफ सहित जवान शामिल थे।

इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। युवा अपने अपने हाथों में पताखा लेकर जय श्री राम के नारों से पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल पैदा कर दिया। वही बताया गया कि रामधुनी समापन होने के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा। गांव के ग्रामीणों के सहयोग से मां काली मंदिर के प्रांगण में एक नया सुसज्जित यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। इसी यज्ञशाला में संपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम किया जाएगा।

पंकज कुमार – जमुई

Related posts

Leave a Comment