कर चोरी करने वाले व्यवसायी रडार पर

दिनांक 23 अगस्त 2022, पटना।
बिहार सरकार के वाणिज्य कर आयुक्त सह सचिव डॉ. प्रतिमा के निर्देशानुसार पूरे बिहार के सभी अंचलों में कर चोरी के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कई प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गए।

इसी कड़ी में पटना दक्षिणी अंचल के पदाधिकारियों द्वारा पटना गया रोड स्थित अल्युमीनियम सामग्री के कारोबारी “ब्याहुत ट्रेडर्स” के प्रमुख व्यवसाय स्थल एवं गोदाम पर एक साथ धावा बोला गया। छापेमारी करने गए निरीक्षण दल में असिस्टेंट कमिश्नर अजय प्रकाश, समीर परिमल, सन्नी, रोहित रंजन, रश्मि कुमारी आदि पदाधिकारियों की टीम थी। छापेमारी में कई खुलासे हुए जिनसे यह पता चला कि यह प्रतिष्ठान अपने कारोबार में माल की खरीद के उपरांत वैल्यू एडिशन नहीं करते हैं तथा अपने कर दायित्व को कम दिखाते हुए उसका भुगतान सौ प्रतिशत इनपुट टैक्स क्रेडिट द्वारा करते हैं। इससे सरकार को राजस्व की भारी हानि होती है।

निरीक्षण के दौरान बड़ी गड़बड़ियां पकड़ी गईं। पता चला कि कारोबारी द्वारा बड़े पैमाने पर कच्चे बिल के माध्यम से कारोबार करते हुए टैक्स की चोरी की जा रही थी। अंचल स्तर पर ई वे बिल आधारित डेटा तथा दाखिल विवरणियों की गहन जांच से पता चला कि उक्त कारोबारी द्वारा करोड़ों के माल मंगाए गए हैं किंतु अपनी टैक्स लायबिलिटी को कम दर्शाते हुए इनपुट टैक्स क्रेडिट से भुगतान कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक कर चोरी की राशि का मूल्यांकन जारी था।

बताया गया कि वैसे कारोबारी जो जीएसटी का भुगतान सौ प्रतिशत इनपुट टैक्स क्रेडिट से कर रहे हैं वह सभी रडार पर हैं। आगे भी यह अभियान चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *