व्यवसायी वर्ग सुदृढ़ होंगे तो हमारा बिहार समृद्घ होगा-जगदानंद

पटना। राष्ट्रीय जनता दल व्यावसायिक प्रकोष्ठ की बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि व्यवसायी और किसानों में अन्योनाश्रय संबंध है। किसान फसल उगाते है औश्र उस फसल को लागर बाजार में बेचने का काम व्यवसायी वर्ग के लोग करते है। अगर व्यवसायी वर्ग अमीर व सुदृढ़ होंगे तो हमारा बिहार भी समृद्घ होगा।
व्यवसायी साथी बिहार के अर्थव्यवस्था के रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के जितने भी बड़े बड़े व्यवसायी एवं बड़ेबड़े उद्योगपति हैं वे सब बिहार के बाहर गुजराती या राजस्थानी मालिक बने बैठे हैं। जबतक बिहार के व्यवसायियों का मालिक बिहार के उद्योगपतियों का मालिक बिहारी नहीं होगा तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है।
बैठक को संबोधित करते हुए व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रणविजय साहू ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने हम व्यवसायी लोगों को सामंती तत्वों से लडऩे के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति को जगाने का काम किये हैं। राजद ने ही सबसे ज्यादा व्यवसायी वर्ग के लोगों को टिकट देने का काम किया था। लालू प्रसाद एवं तेजस्वी प्रसाद यादव ने व्यवसायी वर्गों को जो सम्मान देने का काम किया है उस सम्मान को हमलोग वोट में बदलकर देने का काम करेंगे। इस सभा में जाप के चार नेताओं ने राजद की सदस्यता ली। बैठक में मुख्य रूप से राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *