मधुबनी: जिला के जयनगर के चूड़ी गली में चोरों ने एक दुकान पर चोरी को अंजाम दिया। चोर ने दुकान से 23000 नेपाली और 10000 इंडियन रुपये की नगदी चोरी कर लिया। दुकानदार जब बुधवार को काम पर आए तब चोरी का पता चला। चोरी की थाने में तहरीर दी गई है।चोरों नैंसी चूड़ी स्टोर में घुसकर चोरों ने दराज में रखे 23000 नेपाली और 10000 इंडियन रुपया चोरी कर लिया है। दुकान मालिक मुकेश कुमार दास ने नित्य की भांति दुकान बंद कर घर पर चला गया।जब दुकान पर अगले दिन आया तब चोरी का पता चला।दुकान का ताला खुला देखकर वह हैरत में पड़ गए।तब इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।मौके पर पुलिस पहुँचकर जांच में जुट गई है।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट