भगवानपुर : रसूलपुर सोहावन निवासी जाने-माने समाजसेवी अशोक कुमार सिंह उर्फ बुल्ला बाबू का 24 अक्टूबर को असामयिक निधन हो गया।दीपावली के दिन ही उनका जीवन दीप सर्वदा के लिए बुझ गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही सभी स्तब्ध रह गए,सर्वत्र शोक की लहर व्याप्त हो गई,उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके निवास स्थान पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। समाज के सभी वर्गों के लोगों,स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अनेक गणमान्य लोगों ने उनके शव पर पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदना प्रकट किया।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा जिनसे बुल्ला बाबू का आत्मीय संबंध था ने भी उनके शव पर पुष्पाहार अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
काफी संपन्न परिवार से आने वाले बुल्ला बाबू ने अपना पूरा जीवन आम लोगों की समस्याओं के निराकरण, समाज के गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों के दुख दर्द के निवारण एवं राष्ट्र प्रेम ने लगा दिया था।उनका पूरा जीवन समाज सेवा में समर्पित था।वे अपने जीवन काल में अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे तथा सत्ता पक्ष एवं विपक्ष सभी के नेतृत्व से उनके संबंध मधुर रहे।
आम लोगों को उनके समाज सेवा भाव से प्रेरणा लेनी चाहिए।उनका असमय निधन पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है