रोटरी क्लब के तहत हुआ रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम का गठन– क्लब द्वारा पटना जंक्शन पर वाटर स्टेशन की स्थापना के साथ कृत्रिम अंगों का हुआ वितरण

पटना : रोटरी क्लब – 3250 के अंतर्गत रविवार को होटल चाणक्य में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव कुमार ठाकुर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बधाई। इसके पश्चात क्लब द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों की घोषणा की गई जिसमें राजीव अग्रवाल को अध्यक्ष, कविता अग्रवाल को सचिव, शिवानी अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। घोषणा के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यभार संभाला।

अपने सम्बोधन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव कुमार ठाकुर ने रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा समाज के हित के लिए की जा रही सभी सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने क्लब द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और अन्य सामाजिक कार्यों में हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। अपने सम्बोधन में क्लब के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने क्लब के बहुप्रतिभाशाली सदस्यों की मदद से रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया ताकि क्लब के प्रयासों से समाज में मूल्यवान योगदान हो सके। उन्होंने समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, और स्वक्छता को बेहतर बनाने के साथ पर्यावरण को संरक्षित करने की बात कही।

कार्यक्रम में उपस्थित क्लब की सचिव कविता अग्रवाल ने कहा कि आज क्लब द्वारा पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर -1 पर यात्रियों के लिए वाटर स्टेशन की शुरुआत की गई है। वाटर स्टेशन की शुरुआत रोटरी क्लब -3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव कुमार ठाकुर एवं सीटीआई / जी ( पटना जंक्शन )- एस एन सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस वाटर स्टेशन को हमारे क्लब के सदस्य सोनल जैन के सहयोग से स्थापित किया गया है। क्लब की कोषाध्यक्ष शिवानी अग्रवाल ने कहा कि आज हमारे क्लब द्वारा बैरिया बस स्टैंड स्थित भारत विकास विकलांग केंद्र में दिव्यांगजनों के बीच कृतिम अंग का भी वितरण किया गया है। कार्यक्रम में चिंतन जैन, आशीष बंका, तृषा बंका, प्रकाश अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, प्रशांत गोयल, मुकेश अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, शिशिर लोहिया, राजेश मित्तल, सीमा बंसल राजेश अग्रवाल सहित डिस्ट्रिक्ट – 3250 के अन्य रोटेरियन ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया और समाज के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की।

Related posts

Leave a Comment