स्वतंत्रता दिवस पर BSNL लाया है एक स्पेशल प्लान

नई दिल्लीः भारत संचार निगम लिमिटेड ने ग्राहकों के लिए एक नए प्लान की घोषणा की है. BSNL ने 147 रुपए के इस प्लान को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश किया है.  इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. इसके साथ ही BSNL ने 247 रुपये और 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लानों की वैधता को बढ़ाने का फैसला किया है.साथ ही अब कंपनी अपने चुनिंदा प्लान के साथ Eros Now सब्सक्रिप्शन भी देगी.

BSNL अपने ग्राहकों के लिए लुभाने के लिए मार्केट में बाकी कंपनियों की तुलना में सस्ता प्लान लेकर आया है. BSNL के इस 147 रुपए के प्लान की वैधता 30 दिन होने के कारण ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इस प्लान को बीएसएनएल साइट या चैनल टॉप-अप के जरिए ग्राहक एक्टिवेट कर सकता है. इसके अलावा ग्राहक को इस नए प्लान का इस्तेमाल करने के लिए STV COMBO147 लिख कर 123 पर एसएमएस मैसेज भेजना होगा.

इन नए एडिशन्स के अलावा कंपनी ने 144 रुपये, 792 रुपये और 1,584 रुपये वाले पतंजलि प्लान्स को हटा दिया है और 78 रुपये वाले इरोज नाउ प्लान, 551 रुपये वाले प्लान, 349 रुपये वाले प्लान और 447 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है. BSNL चेन्नई साइट में जारी नोटिस के मुताबिक ये बदलाव चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *