बीएसएनएल ने मनाया स्थापना दिवस

पटना। बीएसएसनएल ने अपना 22वां स्थापना दिवस संचार भवन में मनाया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक देवेन्द्र सिंह ने कहा कि 22 साल पहले आज ही के दिन बीएसएनएल का गठन हुआ। आज से 22 साह पहले डॉट था उसके बाद बीएसएनएल बना।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीएसएनएल भारत फाइबर के तहत बिहार के सभी जिलों में मांग पर एफटीटीएच कनेक्शन प्रदान कर रहा है। 15 अगस्त को दो प्लान लांच किया गया था जिसे 15 अक्टूबर तक विस्तारित कर दिया है। सीजीएम श्री ङ्क्षसह ने कहा कि बीएसएनएल सिम सेल के दुरुपयोग को रोकने के लिए इकेवाईसी सिस्टम का प्रयोग कर रहा है।

इसके तहत फ्रेंचाइजी पाटनर्स को प्रति ईकेवाईसी सत्यापन के लिए 25 रुपया प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अक्टूबर माह में दुर्गापूजा,दिवाली तथा छठ महापर्व के अवसर पर फ्री सिमकार्ड दिया जा रहा है। प्रत्येक शुक्रवार को मेगाकैंप लगाया जा रहा है जिसमें फ्री सिम, एफटीटीएच कनेक्शन एवं उपभोक्ताओं के बिलिंग बकाया राशि का मामला भी निपटाया जाता है।

वहीं उपभोक्ताओं के लिए 6 माह की एकमुश्त भुगतान पर नि:शुल्क सिंगल बैंड वाईफाई ओएनटी दिया जाएगा। 12 माह का एकमुश्त भुगतान पर नि:शुल्क डयूल बैंड वाईफाई ओएनट दिया जाएगा। इस अवसर पर जीएम एम एम धाकड़, शंकर प्रसाद, सुनील कुमार, जगदीश चन्द्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment