रिपोर्ट:- नरूल होदा
मोतीहारी: महिला ने अपने तीन बच्चों के साश खुदकुशी कर ली है। महिला के तीनों बच्चों में एक बेटी और दो बेटे है। महिला ने अपने बेटों और बेटी के साथ फंदे से लटककर खुदकुशी की है। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। घटना चकिया के बैसहां गांव की है। जहां एक माँ बेबस होकर खुद को फांसी लगा ली. माँ ने अपने साथ अपने तीन बच्चों को भी मौत की अघोष में धकेल दिया। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद पूरे गांव के लोग सकते में है. स्थानीय लोगों की माने तो उन्हें इस घटना के कारणों का पता ही नहीं चल पा रहा है. परिजन भी सकते में है और समझ नहीं पा रहे की माँ ने बच्चों के साथ आत्महत्या क्यों की.घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का पता अभी नहीं चाल पाया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.