BPSC 66th main exam: बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 10 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। आयोग के कार्यालय में संबधित दस्तावेजों के साथ हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि 7 मई से बढ़ाकर 17 मई (शाम 5 बजे तक) कर दी गई है।

बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 66वीं मुख्य परीक्षा 5 जून को संभावित है। बीपीएससी 66वीं प्राम्भिक परीक्षा में पास हुए सभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *