संजय लीला भंसाली की पद्मावत ने रविवार को 31 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को दिलखोल कर दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है। हालांकि कुछ राज्यों ने फिल्म को अब तक बैन रखा है। कुछ शहरों में करणी सेना का कहर भी जारी है। लेकिन फिर भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है।
दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह स्टारर फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आई है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। जी हां, फिल्म ने 4 दिनों में 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है।
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भी फायदा मिला है। वहीं, शनिवार और रविवार को भी फिल्म ने धमाकेदार कमाई की है।