16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप के बाद फोड़ दी दोनों आँख

मधुबनी: जिले के हरलाखी थाना एक गांव में दरिंदों ने एक सोलह वर्षीय मूक बाधिर (गुंगी) नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करके दोनों आँखें भी फोड़ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित दिव्यांग लड़की घर से बाहर गांव से पश्चिम बधार में बकरी चराने गई थी. उसके साथ गांव के और भी बच्चे गए हुए थे. करीब ढाई बजे वहां से आकर एक बच्चे ने घटना के बारे में परजिनों को बताया. तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जहां गांव से कुछ दूर बाद पड़ोस के निकट चौर में पीड़ित लड़की बेहोश पाई गई. आनन-फानन में परिजनों ने घायल अवस्था में पीड़ित दिव्यांग लड़की को उमगांव सीएचसी में भर्ती कराई जहां चिकित्सकों ने लड़की की स्थिति नाजुक देखते हुए मधुबनी रेफर कर दिया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि वह बोल नहीं सकती है, गूंगी और बहरी भी है. केवल वह अपराधियों को देख कर ही पहचान सकती थी.

शायद इसी वजह से अपराधियों ने उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी.लड़की के कपड़े फटे हुए थे. नाजुक अंगों से खून निकल रहे थे, जिससे प्रतीत होता है कि उसका रेप करने के बाद पहचान को छुपाने के लिए गांव के कुछ दरिंदो ने आंखें भी फोड़ दिए हैं। इस संबंध में सीएचसी के चिकित्सकों ने बताया कि लड़की के आंख कोई नुकीली चीज से फोड़ दिया गया है. एक आंख तो पूरी तरह फूटा हुआ है,जिससे फूटे आंख बह रहे थे, दूसरी आंख भी फूटा हुआ है. बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया है. हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने फिलहाल एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *