174 स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव

पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन शाखाए पटना के तत्वावधान में सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है तथा रैनबसेरों आश्रय घरों का संचालन किया जा रहा है।

विभिन्न चौक चौराहों, बाजारों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है। फ तुहा भगत सिंह चौक, पटना सिटी, एनएमसीएच, पटना साहिब स्टेशन, गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल, नौबतपुर, घोसवरी, दानापुर, खगौल, बिहटा, पालीगंज, मनेर, धनरुआ, अथमलगोला, पंडारक, मोकामा, करबिगहिया, गायघाट, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, सम्पतचक, फु लवारी शरीफ , पटना सदर सहित जिले के कई भीड़ भाड़ वाले स्थलों,अस्पतालों तथा विभिन्न चौक चौराहों के समीप 174 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।

नगर निकायों द्वारा 20 स्थानों पर रैन बसेरों, आश्रय घरों की स्थापना की गई है जिसमें अभी तक लगभग 13950 आवासित हैं। सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने एवं रैन बसेरों, आश्रय घरों का संचालन करने का निर्देश दिया गया है ताकि ठंड के कारण किसी को कोई समस्या ना हो।

डीएम डॉ सिंह ने आवश्यकता अनुसार अलाव स्थलों तथा रैन बसेरों, आश्रय घरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है। डीएम डॉ सिंह ने आम जनता से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर एडवाइजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment