बिग बॉस की तर्ज पर शो करेंगे टिकट टू बॉलीवुड निर्माता निर्देशक राजेश कुमार

दिल्ली : इनवर्थ एंटरटेनमेंट के बैनर निर्माता निर्देशक राजेश कुमार बहुत जल्द बिग बॉस की तर्ज पर वेब रियलिटी शो टिकट टू बॉलीवुड करने जा रहें हैं।जिसकी शूटिंग दिल्ली नोएडा में आगामी 13 अप्रैल से की जायेगी।यह अनुमानित 25 एपिसोड्स का वेब रियलिटी शो होगा। जो ओटीटी प्लेटफॉर्म सिनेब्लो पर रिलीज होगी।

राजेश कुमार ने बताया कि यह बेहद ही रोमांचक और मनोरंजन से भरपूर वेब शो होगा।जिसमें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई चर्चित चेहरें नजर आयेंगे।
राजेश कुमार इस वेब रियलिटी शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं।निर्माण से पूर्व चर्चा जोरों पर हैं कि टिकट टू बॉलीवुड दर्शकों को काफी पसंद आयेगा। उम्मीद जताई जा रहीं हैं, यह वेब रियलिटी शो डिजीटली सुपरहिट साबित होगी। कारण आज के समय में बड़ी – बड़ी फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रहीं हैं।

ऐसे में राजेश कुमार सिनेब्लो पर बेहद ही आकर्षक, रोमांचक और मनोरंजक से भरपूर कंटेंट लेकर आने वालें हैं। टिकट टू बॉलीवुड की शूटिंग दिल्ली नोएडा में अनुमानित चार दिनों तक होगी।जो उच्च गुणवत्ता के साथ निर्मित की जाएगी। इस शो के लेखक शिव कुमार बालग्रामी व दीपक भगत, टेक्निकल टीम परमिंदर सिंह होलकर,अमर सिंह, आशीष बांगरी, मोहित धवन,हिमांशु,नावेद अख्तर,धर्मेंद्र कुमार,कास्टिंग डायरेक्टर पूजा रघुवंशी, राम कुमार एवं आदित्य चावड़ा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *