बॉलीवुड फिल्म एक्सरे फ़ेम अभिनेता राहुल शर्मा ने मुंबई में अपने घर के पास स्लम एरिया में जाकर इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने राखी बांधने वाली बहनों को उपहार और उनकी रक्षा का वचन भी दिया। आपको बताया दें कि राहुल शर्मा की और फिल्म नेटफिलिक्स पर एक फिल्म आने वाली है। इस फिल्म का नाम कुतुबमीनार है, जिसमें वे संजय मिश्रा और करणवीर वोहरा के साथ नजर आने वाले हैं। और अभी हाल ही में उन्होंने भोजपुरी स्क्रीन पर फिल्म ‘डार्लिंग’ से डेब्यू को तैयार हैं, जिसका फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है।
इसी बीच वे भाई – बहनों के असीम प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन के मौके पर अपने पड़ोस में चले गए, जहां उन्हें कई बहनों ने राखी बांध कर रक्षा का वादा लिया। इस मौके पर राहुल शर्मा ने कहा कि पर्व और त्योहार सबों के बीच खुशियां बांटने के लिए होती हैं। मैं बचपन से ही चाहे राखी हो, दीवाली हो या कोई भी अन्य त्योहार, घर से बाहर लोगों के बीच चला जाता हूँ। मुझे सबके साथ मिलकर त्योहार सेलिब्रेट करना अच्छा लगता है। आज भी मैंने वही किया और यहाँ बहनों को वादा किया कि जब भी उन्हें मेरी जरूरत होगी, मैं पास में ही रहता हूँ। वे जरूर हमसे कहें और मैं भाई का फर्ज निभाऊँगा।
राहुल ने बताया कि उनका परिवार जरुरतमन्द लोगों की मदद अक्सर समय समय पर करते रहते हैं। इसको लेकर हमारे परिवार ने बाबा बर्बरीक फाउंडेशन बनाया है, जिसके तहत हम सभी लोगों की मदद भी करते हैं। राहुल ने कहा कि रक्षा बंधन पर मुझे इन बहनों से ढेर सारी ब्लेसिंग मिली हैं, उसके इसे एक सुखद अनुभूति हो रही है।