पकरीबरावां में खुला ब्लू मेडिक्स का 13 वा फार्मेसी स्टोर

नवादा: बिहार के सबसे बड़े दवा रिटेल चेन ब्लू मेडिक्स ने गुरुवार को नवादा के पकरीबरावां ब्लॉक में अपना नया स्टोर खोला. पकरीबरवा में खुली यह दवा दुकान राज्य में ब्लू मेडिक्स का तेरव्ही स्टोर है.

नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर ब्लू मेडिक्स के को फॉउंडर्स व डायरेक्टर्स संजय चौधरी और आज़म रईस ने कहा कि ब्लू मेडिक्स के हर स्टोर पर मिलनी वाली सारी दवाएं अच्छी क्वालिटी की होती है. सभी दवाएं ब्लू मेडिक्स के वेयरहाउस से सप्लाई की जाती है. ब्लू मेडिक्स के स्टोर पर दवाइयों पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. हमारे पास हर कंपनी की दवाएं उपलब्ध है.ये स्टोर पकरीबरवां का सबसे बड़ा फार्मेसी स्टोर है।

ब्लू मेडिक्स के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ब्लू मेडिक्स की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी. पकरीबरावां का यह स्टोर बिहार में हमारा टेरवाह स्टोर है. हमारा लक्ष्य अगले साल के मार्च महीने तक 50 स्टोर खोलने का है. नए उद्यमी जो हमसे जुड़ना चाहते हैं वो हमारे वेबसाइट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं.

इस मौके पे ब्लू मेडिक्स के चीफ टेक्निकल ऑफिसर फ़ैयाज़ ने बताया कि ब्लू मेडिक्स अब तक 3 लाख से ऊपर ग्राहक को अपना सेवा प्रदान कर चुकी है।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पकरीबरावां के SDPO श्री मुकेश कुमार साह जी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पकरीबरावां में एक ऐसे दवाई स्टोर की आवश्यकता थी. कई बार लोगों को महत्वपूर्ण दवाइयों के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था. अब उनकी परेशानियां दूर होंगी और यहां दवाएं किफ़ायती दर भी मिलेगी.

ब्लू मेडिक्स की इस स्टोर को पकरीबरवां के निवासी नदीम सिद्दीकी एवम ऐनुल हूडा ने मिल के खोला है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी पहुंचे. एक स्थानीय एजाज आलम ने कहा कि इस स्टोर के खुल जाने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी. अब अच्छी दवाएं 10 फीसदी की छूट पर आसानी से उपलब्ध होगी.

इस मौके पे अथिति के रूप में वर्लिसिनगंज के पुर्व विद्यायक प्रदीप कुमार, पकरीबरावां के PHC इंचार्ज डॉ मोहम्मद जुब्बर जी, BDO श्रीमान अखिलेश कुमार जी, एवम SHO मो. सरफ़राज़ इमाम मौजूद थे।

कार्यक्रम को संचालित आफताब कर रहे थे और ब्लू मेडिक्स के अधिकारी अखिलेश कुमार एवम नेयाज अहमद भी मैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *