Aranox securities pvt Ltd पटना के द्वारा आगामी 20 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों के हिस्सा लेने की सम्भावना है.
कार्यक्रम के आयोजक रवि भूषण वर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गृह विभाग के विशेष सचिव सह आई जी विकास वैभव मौजूद रहेंगे. उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में बताते हुए विकास वैभव ने कहा कि लोगों को दुर्घटना के समय रक्त की बहुत जरूरत पड़ती है. रक्त के अभाव में कई लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं.
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं जिससे लोगों की जान बच सके. रक्त देने से रक्त की कमी हमारे शरीर में नहीं होती है नए रक्त का संचार हमारे शरीर में होने लगता है. इसीलिए इस पूण्य कार्य में लोगों को बढ़-चढ़कर का हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने ऐसे कार्यों के लिए रवि भूषण वर्मा एवं दीपक श्रीवास्तव की खूब सराहना की. लोगों को रक्तदान करने पर जागरूकता फैलाने की बात कही.