पटना : डॉक्टर्स डे एवं सीए डे के अवसर पर कंकरबाग स्थित पालिका विनायक हॉस्पिटल में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर्स, बैंक कर्मी, सीए, अस्पताल कर्मचारियों सहित मरीज के परिजनों ने बढ़ – चढ़कर रक्तदान किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पद्मश्री डॉ. सी पी ठाकुर, ऑर्थोपेडिक सर्जन पद्मश्री डॉ. आर एन सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. शांति राय की उपस्थिति रही।
आगत अतिथियों ने अस्पताल प्रबंधन को अपनी शुभकामनाएं दी और इस सामाजिक कार्य को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की बात कही। मौके पर उपस्थित पालिका विनायक हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी झा मृणाल ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ पटना आर्यन्स एवं रोटरी अनूप ब्लड बैंक, पटना के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें कई लोगों ने रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया है।
रक्तदान करने से कैंसर, दिल के दौरे, डायबिटीज, कॉलेस्ट्रॉल एवं लिवर से सम्बंधित बीमारियों का जोखिम कम होता है। इस रक्तदान शिविर में अस्पताल द्वारा सभी डोनर को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स डे एवं सीए डे के अवसर पर समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले 50 डॉक्टर्स एवं 25 सीए को आज हमने सम्मानित किया है।