लोकतंत्र खत्म करना है भाजपा का एजेंडा- तेजस्वी

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जे पी नड्डïा के बयान से स्पष्टï हो गया है कि भाजपा का एजेंडा सिर्फ विरोधी दलों का खात्मा नहीं बल्कि लोकतंत्र का सफाया है।

उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की धरती है और हमारा राज्य लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देगा। तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों के नेताओं पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के छापे, मुकदमों को लेकर कहा कि सरकारी एजेंसियों के जरिए विरोधी दलों के नेताओं को धमकाया जा रहा है। डराया जा रहा है लेकिन वो इससे झुकेंगे नहीं।

तेजस्वी ने 7 अगस्त को बिहार में आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च को सफ ल बनाने की अपील की। तेजस्वी यादव ने कहा कि बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, बाढ़ और सूखा से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को लेकर प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया है। तेजस्वी यादव खुद पटना में सगुना मोड़ से डाकबंगला चौराहा तक रोड शो करेंगे।

Related posts

Leave a Comment