तीसरे नंबर की पार्टी को सीएम बनाने पर मजबूर हो गयी भाजपा वे लोग हमसे डरे हुए थे और डरे हुए हैं-तेजस्वी

पटना। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी 15 साल से सत्ता में हैं वो तीसरे नम्बर की पार्टी बन गई और अपने आप को विश्व की सबसे बडी पार्टी कहने वाली भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने पर मजबूर हुई। वो लोग तो हमसे डरे हुए थे और डरे हुए है। तेजस्वी ने कहा कि डबल इंजन सरकार, प्रधानमंत्री, बिहार समेत कई भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, केंद्र व राज्य के मंत्री और सब मिलकर भी 31 साल के लड़के से लड़ रहे थे और तमाम तिकड़म करने के बावजूद मात्र 12 हजार का वोटों का ही अंतर रहा। बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। हमने इस मुद्दे को सर्वप्रथम देश में उठाया था। बिहार में 5 लाख से अधिक सरकारी पद रिक्त हैं। इस मुद्दे को और अधिक पुरजोर से उठाने के लिए हम जल्द ही बेरोजगारी महारैला का आयोजन करेंगे। जातिगत जनगणना से बिना सही आँकड़े जुटाए कई वर्ग विशेष के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक पिछड़ेपन को दूर करना संभव नहीं। बिहार सरकार घोटालों और शराबबंदी की जांच के नाम पर दिखावा करती है और बस छोटी मछली का ही शिकार करती है।

Related posts

Leave a Comment