मुंगेर: बिहार में कानून-व्यवस्था तार-तार हो गई है. इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आरही है जहां अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शमशी को दिन-दहाड़े गोलीमार कर घायल कर दिया गया है. शमशी की स्थिति नाजुक लेकिन पहले से बेहतर है उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक अजफर कॉलेज के प्रोफेसर भी हैं जो अपनी कार से निकल कर कॉलेज जा रहे थे. इसी दौरान उन पर अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की. गोलीबारी के दौरान दो राउंड फायरिंग की गई जिसमें से एक गोली अजफर के जांघ में लगी और वो वहीं गिर पड़े. गोलीबारी की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं चल सका है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन में जुटी है.
दूसरी ओर कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि राज्य के लोगों के लिए न सही, अपने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं की सुरक्षा के लिए ही सही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृहमंत्री का पद छोड़ दें. उसने गृह विभाग नहीं संभल रहा है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. मैंने इसको लेकर डीजीपी से बात की है और कार्रवाई की जा रही है. संजय जायसवाल ने बताया कि अफजर शमशी सुरक्षित हैं घटना बहुत दुःखद है