BJP सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा नही होने देंगे अब ऑक्सीजन की कमी

उत्तर प्रदेश की बदायूं जनपद से सांसद डा. संघमित्रा मौर्य के परिवार में माता पिता और भाभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिससे सांसद अपने परिवार के साथ साथ अपने लोकसभा का पूरा ध्यान रख पा रही है। कोरोना से बदायूं में हो रही लागातार मौतों को लेकर सांसद लगातार अधिकारियों से संपर्क साधे हुए थी। मौर्य के माता पिता और भाभी की कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है इसके बावजूद सांसद मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों पर नजर बनाए हुई है।

सोमवार को सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने बरेली मंडलायुक्त से मिलकर जनपद बदायूं का कोटा बढ़ाने और बदायूं में तत्काल ऑक्सीजन सप्लाई की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा।

सांसद यहां के बाद बिना सूचना दिए राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं अचानक पहुंच गई जिससे वहां के स्टॉफ में अफरा-तफरी मच गई।सांसद ने औचक निरीक्षण कर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखा एवं पीपीई किट स्वयं पहनकर कोरोना वार्डों में जाकर कोरोना मरीजों से मिल कर उन सभी का हालचाल जाना। सांसद ने डॉक्टर एवं स्टाफ को निर्देश दी की मरीजों के इलाज में बिल्कुल लापरवाही न बरती जाए सभी का अच्छे से इलाज किया जाए। सांसद ने कहा है कि बदायूं में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और बदायूं मेरा परिवार है हर व्यक्ति के उत्तम स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना करती हूँ।

सांसद डा. संघमित्रा मौर्य जरूरत पड़ने पर अपने निजी खर्चे पर आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएंगी। सांसद के इस काम से लोगो को काफी राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *