बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। शराबबंदी को लेकर शिक्षकों को दिए गए आदेश के खिलाफ बगावत कर दी है। उन्होंने कहा है कि बकरी घोड़ा तो शिक्षकों से गिनवाते ही थे, अब शराब पकड़वा रहे हैं। बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस की छुट्टी कर दीजिए। अपराधियों को भी पकड़ने का भी काम शिक्षक को ही दे दीजिए।
क्या बोले बीजेपी एमएलसी
नवल किशोर यादव ने यह भी कहा कि बिहार में अधिकारी घूस भी खूब लेते हैं। उनका विडियो बनाने और उनको पकड़ने का काम भी शिक्षकों को ही दे देना चाहिए। बीजेपी एमएलसी यहीं नहीं रूके। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में बालू माफियाओं को पकड़ने की जिम्मेवारी भी शिक्षकों को ही दे दी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में पढ़ाने के अलावा पूरा काम शिक्षक ही करते हैं।
पहले से ही उन पर हाथी, घोड़ा और बकरी गिनने का था। चावल दाल खरीदने का काम, खुले में लोग शौच कर रहे लोगों का फोटो खींचने का काम दिया हुआ है। अब, शिक्षकों को शराबियों पर नजर रखने को कहा गया है, यह क्या मजाक चल रहा है।
पढ़ाई के अलावा सभी काम कर रहे हैं शिक्षक
दरअसल, बिहार सरकार ने निर्देश दिया है कि सरकारी स्कूल के शिक्षक शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों पर नजर रखेंगे। बीजेपी एमएलएसी ने भड़कते हुए कहा कि क्या मजाक चल रहा है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से अपराध भी चरम सीमा पर है। सभी काम शिक्षकों को ही दे दीजिए। शिक्षकों को कभी चुनाव में ड्यूटी लगा दिया जाता है तो कभी लोगों की गणना करने में लगा दिया जाता है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। उनसे बच्चों के लिए पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दिलवाना चाहिए। लेकिन, पढ़ाई के अलावा जितने काम हैं, सभी काम शिक्षकों से ही करवाए जा रहे हैं।
साभार