GIIT के नए सेंटर का उद्घाटन किया बीजेपी विधायक डॉ मिथिलेश ने, कहा कंप्यूटर स्किल में क्वालिटी का बहुत महत्व

3 फरवरी 2023, समस्तीपुर।
कंप्यूटर स्किल में बेस्ट क्वालिटी से हीं राज्य के बाहर युवाओं के रोजगार के बेहतरीन रास्ते खुलेंगे। इसमें GIIT अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है।

उक्त बातें समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के महेसारी पंचायत में शुक्रवार को GIIT के नए कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन करते हुए बीजेपी सीतामढ़ी नगर के विधायक और मीडिया संपर्क प्रमुख डॉ मिथिलेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा की वर्तमान समय में सिर्फ पढ़ाई से काम नहीं चलेगा। अगर आपको पूर्ण रूप से साक्षर बन कर रोजगार देना या लेना है तो कंप्यूटर प्रशिक्षण में क्वालिटी के साथ पढ़ना होगा।

डॉ मिथिलेश ने कहा कि GIIT ने देश में अपना मुकाम बनाया है हमारी शुभकामना है कि GIIT बिहार के सभी प्रखंडों में खुले और ग्रामीण स्तर पर तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिले।

उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण देना और लेना दोनो हीं आपके भविष्य को संवारने का कार्य करेगा। विशिष्ट अतिथि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री विजय यादव ने GIIT के ग्रामीण स्तर पर खुले केंद्रों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार GIIT के सदस्यों के द्वारा पूरे देश डिजिटल प्रशिक्षण का कार्य फैलाने का काम किया है इसके लिए GIIT की प्रबंधन टीम धन्यवाद की पात्र है।
उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर कोर्स करने के बाद रोजगार और स्वरोजगार की अपार संभावनाएं होती हैं। इस संस्थान में छात्र-छात्राओं को ऐसे प्रोफेशनल कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है जो उनके भविष्य के लिए बहुत कारगर और मददगार होती है।

GIIT के सीईओ और निदेशक मधुप मणि ने कहा कि पहले वैसे लोगों को साक्षर कहा जाता था जो को क ख ग घ और ए बी सी डी जानते थे, परंतु दौर बदल रहा है और वर्तमान समय में साक्षर वही है जिसको कंप्यूटर जनता हो। उन्होंने GIIT के जनोपयोगी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 23 वर्षों से GIIT ने अपने सेंटर्स के माध्यम से लाखों बच्चों को आईटी सेक्टर में प्रशिक्षित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कंप्यूटर कोर्स को सिर्फ नौकरी पाने के लिए नहीं करना है बल्कि और युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य लेकर करना है।

रीजनल कोऑर्डिनेटर अकील अहमद और अबू साकिब ने कहा कि उजियारपुर के इस छोटे से कस्बे महिसारी में छात्र छात्राओं की संख्या बहुत है। GIIT के इस सेंटर पर कंप्यूटर की विभिन्न योजनाओं को इस सेंटर पर संचालित किया जाएगा।

समारोह का संचालन विकास कुमार ने किया। इसके पूर्व GIIT महीसारी के निदेशक गोविंद कुमार ने प्रतीक चिन्ह और शॉल देकर अतिथियों को सम्मानित किया।
समारोह को GIIT के प्रोजेक्ट हेड ब्रज बिहारी प्रसाद, सेंटर के प्रबंध निदेशक मिथिलेश कुमार, महिसारी पंचायत के मुखिया श्रवण पासवान, सरपंच सुरेश राम ने संबोधित किया।

उक्त अवसर पर लक्ष्मण कुमार सहाय, वार्ड सदस्य लक्ष्मण कुमार, महेश कुमार, घाना झा, गुड्डू कुमार आदि उपस्थित थें।

Related posts

Leave a Comment