भाजपा का चाल-चरित्र आम जनता जान चुकी है, राजद नेता आजाद गाँधी और एजाज अहमद ने बीजेपी पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का लगाया आरोप

पटना:- राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी एवं वरिष्ठ नेता एजाज अहमद ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भाजपा चाहे जितना भी जोर लगा ले अल्पसंख्यक समाज भाजपा के साथ नहीं जाने वाला क्योंकि भाजपा के चाल चरित्र और चेहरा को देश की आम जनता जब पहचान चुकी है। भाजपा का राजनीतिक एजेंडा ही अल्पसंख्यक विरोध की राजनीति पर टिका है, वह चाहे शाहनवाज हुसैन को विधान पार्षद बनाए या बिहार का मंत्री अल्पसंख्यक समाज इनके झांसे में नहीं आने वाला है। इन लोगों ने हमेशा अल्पसंख्यकों के हितों के खिलाफ राजनीति की है और हर स्तर पर अल्पसंख्यक समाज को ना सिर्फ राजनीति की मुख्यधारा से बल्कि समाज की मुख्यधारा से भी काटने का पूरा- पूरा प्रयास किया है ।

उक्त नेताओं ने कहा कि इनका प्रयास बिहार की जनता सफल नहीं होने देगी। बिहार की आम आवाम जनता राष्ट्रीय जनता दल के सामाजिक न्याय की अवधारणा पर आधारित राजनीति को हमेशा पसंद किया है और नौजवानों ने अपने रोजगार के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास किया जो सबसे बड़ी पार्टी होने का सुबूत के तौर पर सामने है। अल्पसंख्यक समाज को यह पता है कि बिहार में एकमात्र पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ही है जो अल्पसंख्यक समाज के मान सम्मान के साथ साथ उनके राजनीतिक हितों की भी हर तरह से रक्षा की है और उन्हें हर स्तर पर चाहे सरकार में भागीदारी की बात को या चुनाव में हिस्सेदारी देने की बात हो हमेशा उनके साथ ईमानदारी बरती है। अल्पसंख्यक समाज भी पूरी तरह से लालू प्रसाद एवं तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास करते रहा है और हमेशा राजद के पक्ष में अपना समर्थन दिया है।

इस बार के चुनाव में जदयू को अल्पसंख्यक समाज ने पूरी तरह से नकार दिया और भाजपा तो अल्पसंख्यक समाज के विरोध की राजनीति पर आधारित पार्टी ही है, उसके संबंध में कुछ कहना भी बेकार है। जहां तक शाहनवाज हुसैन की बात है इन्होंने कभी भी अल्पसंख्यक समाज के हितों की राजनीति नहीं की है और ना ही इनका अल्पसंख्यक समाज के साथ कोई सामाजिक सरोकार रहा है अब जबकि नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक समाज की भागीदारी नहीं दी तो अल्पसंख्यक समाज को मुगालते में रखने के लिए भाजपा ने राजनीतिक चाल चली है और नीतीश कुमार को कहीं ना कहीं इसके बहाने आईना दिखाने का काम कर रहे हैं । भाजपा और जदयू एक दूसरे के साथ नूरा- कुश्ती का खेल खेल रही है।

उक्त नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता यह अच्छी तरह से जान रही है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार हर मामले में फेल है और यह सरकार अधिक दिनों तक नहीं चलने वाली है तो आगे की राजनीति के लिए भाजपा ऐसी राजनीति करना चाहती है, लेकिन उनका यह दांव उल्टा ही पड़ेगा। भाजपा आर एस एस के एजेंडे को ही लागू करने पर विश्वास करती है वह किसी भी परिस्थिति में अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा नहीं कर सकती है, और ना ही इससे अल्पसंख्यक समाज कोई उम्मीद पाले हुआ है।

उक्त नेताओं ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में जो परिवर्तन का बयार बहा है वह जल्द ही लोगों के बीच सामने आएगा और उनके नेतृत्व में जल्द ही सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *