भाजपा -जदयू अपनी डफली अपना राग के साथ आपदा में भी राजनीति का अवसर तलाश रही है – एजाज अहमद

5 मई, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ बैठक कर ही रहे हैं तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक करके क्या संदेश देना चाह रहे हैं ? क्या बिहार में भाजपा- जदयू का कोरोना महामारी में भी राजनीति के लिए अपनी डफली अपना राग अलापना राज्य की जनता के हित में है।

क्या सरकार में ऐसी खींचातानी से बिहार के जनता का बेहतर ढंग से इलाज हो सकता है, जहां एक और अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी है वहीं दूसरी ओर भाजपा और जदयू एक दूसरे के साथ नूरा -कुश्ती का खेल खेल कर जनता को दिग्भ्रमित करना चाहती है और दोनों दल ऐसे आपदा के समय में भी राजनीति का अवसर तलाश करने में लगी हुई है, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है ।

अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने मंत्रियों को यह निर्देश दिया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं का संदेश जाना चाहिए और उनके साथ कोई समस्या नहीं हो, इस तरह का निर्देश राज्य की जनता के लिए चिंताजनक है। क्या डबल इंजन सरकार अपने-अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के हितों को ध्यान में रखकर ही महामारी से बिहार की जनता को निजात दिलाएगी और अपने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार ही लोगों के इलाज की व्यवस्था करवाएगी। बैठक में इसी तरह का संदेश दिया गया है जो मानवता के हितों के साथ खिलवाड़ माना जाएगा।

Related posts

Leave a Comment