पटना। राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुप्रीम कोर्ट का अनादर कर रही है। सुप्रीम कोर्ट पंजाब में प्रधानमंत्री के काफिले को बीच रास्ते में बीस मिनट तक रुके रहने को उनकी हत्या की साजिश का नहीं बल्कि सुरक्षा में हुई गंभीर चूक का मामला मानता है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में हुई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है लेकिन सुप्रीम कोर्ट जिसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मान रहा है भाजपा उसको साजिश मान रही है। सबसे हास्यास्पद तो यह है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमिटी ने अभी जांच की शुरुआत भी नहीं की है. लेकिन भाजपा ने दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। तिवारी ने कहा कि 1985 में इंदिरा जी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बल का गठन किया गया था। आज के दिन यह विशेष सुरक्षा बल पर सिर्फ प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जवाबदेही है। इस बल पर भारत सरकार साल में छह सौ करोड़ रूपये खर्च करती है। आधुनिकतम टेक्नोलॉजी और हथियारों के साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित तीन हजार लोगों का यह बल है। भारत जैसे गरीब देश को अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर इतना भारी भरकम खर्च करने के बावजूद अगर प्रधानमंत्री असुरक्षित हैं तो यह गंभीर चिंता का विषय है इसलिये भाजपा को उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए। हमलोगों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जांच कमिटी की रिपोर्ट और उसके निष्कर्ष की प्रतिक्षा करनी चाहिए।
Related posts
-
बैंकॉक सम्मेलन में भाग लेंगे चन्द्र प्रकाश
पटना- 21 नवम्बर- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, यूनियन नेटवर्क... -
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा का प्रस्ताव दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार: नीतीश प्रभाकर
दरभंगा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करबाने... -
पटना जीपीओ और कॉपर टिकट पर बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा माई स्टाम्प का विमोचन
पटना, 21 नवंबर 2024:बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने गुरुवार (21 नवंबर 2024) को...