भाजपा को 2024 का डर सता रहा -तेजस्वी

पटना। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीबीआई द्वारा याचिका पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा को 2024 का डर सता रहा है।

तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई को जांच में पूरा सहयोग किया। जहां कहीं भी जरूरत पड़ी सीबीआई के सामने मौजूद रहे। उन्होंने यहां तक कहा कि सीबीआई को अगर ज्यादा परेशानी हो रही है और बार बार छापेमारी करनी पड़  रही तो वह आकर उनके घर में कार्यालय खोल लें।

तेजस्वी यादव ने कहा कि दरअसल यह पूरा खेल 2024 से जुड़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी को डर सता रहा है कि 2024 में वहीं हो जाएगा जो अभी बिहार में हुआ है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में जिस तरह लाखों नौकरियां निकलने वाली हैं।

युवाओं को रोजगार मिलने वाला है। सरकार ने नीति तय कर ली है। उसे लेकर भी बीजेपी दहशत में है और किसी तरह रोजगार जैसे मुद्दे को बीजेपी किनारे करवाना चाहती है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग लाखों की संख्या में बेरोजगार नौजवान को नौकरी देने जा रहे हैं यह डर बीजेपी को हो गयी है इसलिए बीजेपी के नेता अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। वहीं अमित शाह के सीमांचल दौर पर चुटकी लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि चुनाव तो आते रहेंगे लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब देंगे यह तो बताइए।

Related posts

Leave a Comment