पटना। पूर्व मंत्री भोला राम तूफानी की पुत्री शशिकला देवी सहित खगडिय़ा नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर यादव, सीता कुमारी सहित कई नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि केन्द्र और बिहार की सत्ता पर काबिज सरकार किसान, युवा, छात्र, महिला तथा आमजन के विरोध में कार्य कर रही है। जहां भाजपा चुनाव लडऩे की मशीन बनी हुई है और सत्ता पर काबिज होने के लिए हर तरह के साजिश और षड्यंत्र में लगी रहती है। जिसका परिणाम बिहार के चुनाव में क्या हुआ यह सभी लोगों को पता है और किस तरह से चोर दरवाजे से सरकार बनाई गयी इसके बारे में सभी लोग जानते हैं।
परबत्ता सहित राज्य के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में अगर साजिश नहीं हुई होती तो वहां भी हमारी जीत होती। उन्होंने आगे कहा कि हम किस मुद्दे पर चुनाव लड़े थे यह सभी लोगों को पता है। हम चाहते थे कि बिहार में कमाई, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार बनती लेकिन किस तरह की साजिश करके चुनाव परिणाम बदला गया यह सभी को पता है। बिहार में न तो बेहतर शिक्षा है न ही बेहतर अस्पताल की व्यवस्था है और न दवाई है और न ही सिंचाई की व्यवस्था है। सरकार की ओर से आम लोगों की सुनवाई नहीं की जा रही है और न ही सरकार की ओर से कोई कार्रवाई होती है। जुमलाबाजी करने वाली भाजपा जदयू सरकार ने चुनाव के समय 19 लाख रोजगार की बात की थी लेकिन डबल इंजन की सरकार के द्वारा एक साल में पन्द्रह लाख लोगों से रोजगार छीन लिया गया।
उन्होंने कहा कि किसानों की सरकार सुन नहीं रही है। किसान सड़कों पर आन्दोलनरत है और उनका आन्दोलन कैसे समाप्त हो इसके लिए सरकार किसानों पर दमनकारी नीति अपनाई हुई है। तीनों कृषि कानून को वापस लेने की जगह किसानों की बातों को अनसुना किया जा रहा है ये कहां का न्याय है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा होगा और बेहतर बिहार के निर्माण के लिए भविष्य का रूपरेखा तय करके आन्दोलन तथा संघर्ष का कार्यक्रम चलाना होगा। दो विधान सभा का उपचुनाव होना है और दोनों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है क्योंकि चोर दरवाजे से बनी सरकार से लोगों में भारी निराशा है केवल भाषण और आश्वासन के बल पर केन्द्र औरबिहार में सरकार चल रही है। कोरोना खत्म होने के बाद खगडिय़ा सहित पूरे बिहार का दौरा करेंगे।
तेजस्वी ने आगे कहा कि लालू जी ने सबसे पहले जातीय जनगणना के संबंध में सड़कों पर उतरकर लोगों को इस मुद्दे पर आन्दोलन के माध्यम से जोडऩे का काम किया जिसका परिणाम रहा कि दो बार बिहार विधान मंडल से प्रस्ताव पारित कर जातीय जनगणना कराने के लिए प्रस्ताव केन्द्र को भेजा गया। इस अवसर पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
श्वेता / पटना