भाजपा के द्वारा बिहार में मुसलमान, मस्जिद और मदरसा को टारगेट करना उत्तर प्रदेश चुनाव का एजेंडा – एजाज़ अहमद

पटना 9 जून 2021 :राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में चुनावी फायदे के लिए भाजपा बिहार में संप्रदायिक और अल्पसंख्यक विरोध की राजनीति को बढ़ावा दे रही है ।

उन्होंने ने कहा कि एक ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, मंत्री जनक राम और विधायक बचौल ठाकुर मुसलमानों को टारगेट पर रखकर राजनीति का एजेंडा तय कर रहे हैं ,ये ना तो बिहार के हित में है, और ना ही समाज के हित में । इस तरह की राजनीति का एकमात्र उद्देश्य उत्तर प्रदेश में भाजपा को राजनीतिक रूप से फायदा पहुंचाने का लगता है।

स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा की जिस तरह से उत्तर प्रदेश में हार हुई है और योगी सरकार के खिलाफ लोगों में जो गुस्से का माहौल बना है उसको काटने के लिए बिहार और मुसलमानों को सहारे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि बिहार में हर मोर्चे पर सरकार की विफलता तथा डबल इंजन सरकार की हो रही बदनामी से ध्यान भटकाने के दृष्टिकोण भाजपा जदयू मिलकर ऐसी राजनीति का सहारा ले रही है जिससे लोग सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था कानून व्यवस्था नौजवानों के रोजगार छात्रों के शिक्षा के स्तर में गिरावट तथा विकास के मामले में फिसड्डी साबित होने की घटना को लोग भूल जाए और सिर्फ वैसी बातों को ही भाजपा और जदयू हवा दे रही है जिससे आपदा को अवसर के रूप में बदला जा सके। भाजपा का पुराना राग है।

अल्पसंख्यकों को टारगेट पर रखना और उनके धार्मिक स्थलों पर ऐसी टिप्पणी करना जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो और उसमें भाजपा अपनी राजनीति करती है । उसी अभियान के तहत लगातार भाजपा के एक -एक नेता सामने आकर सीधे मुसलमानों और मस्जिद तथा मदरसा पर हमलावर है, और इसके सहारे कहीं ना कहीं देश की एकता और अखंडता को भी कमजोर करने का अभियान चला रहे हैं।

एजाज ने आगे कहा की जहां बांका में हुए बम विस्फोट के मामला है उसकी जांच राज्य की जांच एजेंसी कर रही है। एजेंसी के बिना रिपोर्ट के ही भाजपा के नेता जांच को प्रभावित करना चाहते हैं और इसे मुसलमानों तथा धार्मिक स्थलों को निशाने पर रखकर गोलबंदी की राजनीति का अवसर तलाश रहे जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है।

इस मामले में जो भी संलिप्त है उसकी पहचान कर उन्हें सजा दी जाए, लेकिन इस बहाने पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर मुसलमान, मस्जिद तथा मदरसा को टारगेट पर ना रखा जाए रखा जाए । इस इस तरह के बेतुका बातों से समाज में नफरत का माहौल बढ़ेगा जो देश और बिहार को कमजोर ही करेगा।

एजाज ने आगे कहा कि बिहार के गृह मंत्री नीतीश कुमार हैं, उन्हें सामने आकर यह स्पष्ट करना चाहिए कि भाजपा की ऐसी राजनीति को हम बर्दाश्त करने वाले नहीं है। अगर वह चुप रहे तो इससे पूरे बिहार को कहीं ना कहीं नफरत की आग में झोंकने का जो भाजपा का एजेंडा है उसमें वह भी भागीदार माने जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा का जो मंसूबा है उसे राष्ट्रीय जनता दल कभी भी सफल नहीं होने देगा और जो बिहार के लोगों ने मजबूती के साथ सामाजिक एकता और अखंडता को जो मजबूती दी है उसे कभी भी सफल नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से जो कार्य श्री लालू प्रसाद यादव एवं श्रीमती राबड़ी देवी के कार्यकाल में किया गया है, उसे आगे बढ़ाने का कार्य तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में राजद का एक-एक कार्यकर्ता और उनके समर्थक पूरी सजगता एवं मजबूती के साथ आगे बढ़कर भाजपा के ऐसे मंसूबों को नाकाम करने करेगें।

और डबल इंजन सरकार जो जनता के हितों के विरुद्ध कार्य कर रही है तथा छात्र नौजवानों के ज्वलंत समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए धर्म और धार्मिक स्थल और मुसलमानों को टारगेट पर रखकर जो राजनीति करने का भाजपा का प्लान है उसे सफल नहीं होने देगा, क्योंकि इस मुल्क और सुबा बिहार को मजबूती प्रदान करने में गरीबों, शोषितो ,पीड़ितों ,दलितों अति पिछडों तथा पिछड़ों का जो समन्वय अल्पसंख्यक समाज के साथ बना है उसे और मजबूत करने के लिए एक-एक कार्यकर्ता और नेता अपना योगदान देने का काम करेंगे डबल इंजन सरकार की नूरा कुश्ती के खेल को उजागर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *