“एक लाला जी पुरे बक्सर जिला को तबाह किये हुए है”, बीजेपी के जिलाध्यक्ष के बोल सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बक्सर। “एक लाला जी पुरे बक्सर जिला को तबाह किये हुए है.” जी हाँ ये शब्द है देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के जिलाध्यक्षा माधुरी कुंवर का। इसी शब्द का एक ऑडियो के इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक  जिलाध्यक्ष ने इस जाति विशेष को बक्सर के विनाश के लिए जिम्मेदार बताया है। जैसे ही यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भाजपा जिलाध्यक्ष का विरोध शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर कई लोग उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा ने
इसी बात को लेकर मंगलवार को गोपालगंज नगर के जादोपुर रोड पर स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर से कायस्थ वाहिनी अंतरर्राष्ट्रीय के बिहार प्रदेश इकाई के बैनर तले विडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा एक बैठक का आयोजन कर भाजपा जिलाध्यक्षा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर विरोध जताया गया। बैठक की अध्यक्षता कायस्थ वाहिनी अंतरर्राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा ने की।
मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कायस्थ समाज पर अमर्यादित तथा अभद्र टिप्पणी की है। ऐसे में कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय यह मांग करती है कि माधुरी कुंवर को भाजपा जिलाध्यक्षा पद से तत्काल पद मुक्त कर दिया जाए, नहीं तो पूरा कायस्थ समाज जो कि भाजपा का आधार वोटर है पूरे प्रदेश एवं देश स्तर पर भारी विरोध प्रदर्शन करेगा।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि बैठक का पूरा ब्यौरा एवं ज्ञापन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष को भेजा गया है। बैठक में उपस्थित लोगों में गोपालगंज जिलासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव, बिहार प्रदेश प्रवक्ता निशांत श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, सत्येन्द्र (लकी) श्रीवास्तव , अमित कुमार श्रीवास्तव, रौशन श्रीवास्तव, जिला संयोजक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सुधांशु वर्मा , मनीष श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, राजीव रंजन, अजय कुमार श्रीवास्तव, रवि वर्मा, विनय कुमार श्रीवास्तव, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, मनीष कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार समेत कायस्थ समाज के कई गण मान्य लोग उपस्थित थे।
पुरे ऑडियो में जातिगत टिपण्णी को छोड़ दिया जाये तो वे कार्यकर्ताओं को पार्टी हित का सन्देश दे रही थीं, पर जातीय टिपण्णी से घिर गयीं
मीडिया सूत्रों के अनुसार दूसरी तरफ लोगों ने उनके खिलाफ बैठक कर भाजपा के राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को ज्ञापन भेजा है. जिसमें उन्हें पद मुक्त करने की मांग की गई है. हालांकि, जिलाध्यक्षा इस संदर्भ में यह बता रही हैं कि पार्टी के ही कुछ लोगों के द्वारा उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोग जानबूझकर मामले को जातीय रंग दे रहे हैं। देखा जाये तो पुरे ऑडियो में जातिगत टिपण्णी को छोड़ दिया जाये तो वे कार्यकर्ताओं को पार्टी हित का सन्देश दे रही थीं, पर एक जातीय टिपण्णी ने उन्हें घेर दिया.
देखें विडियो और सुनें ऑडियो

 

इसी बात को लेकर सोमवार को बक्सर नगर के सिविल लाइन स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले एक बैठक का आयोजन कर भाजपा जिलाध्यक्षा की गई अभद्र टिप्पणी पर विरोध जताया गया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष शशि भूषण वर्मा ने की। मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कायस्थ समाज पर अमर्यादित तथा अभद्र टिप्पणी की है। ऐसे में कायस्थ महासभा यह मांग करती है कि माधुरी कुंवर को भाजपा जिलाध्यक्षा पद से तत्काल पद मुक्त कर दिया जाए, नहीं तो पूरा कायस्थ समाज जो कि भाजपा का आधार वोटर है सभी पूरे प्रदेश एवं देश स्तर पर भारी विरोध प्रदर्शन करेगा।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि बैठक का पूरा ब्यौरा एवं ज्ञापन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष को भेजा गया है। बैठक में उपस्थित लोगों में महासचिव साकेत कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिव कृपाल दास, जिला संयोजक मनोज कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, रोहित कुमार श्रीवास्तव, अशोक लाल, अजय कुमार श्रीवास्तव, रवि सिन्हा, विनय कुमार, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, मनीष कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिन्हा, शिव कृपाल दास, गौरी लाल, रामकृपाल लाल, अनिल कुमार सिन्हा, विनय कुमार समेत कायस्थ समाज के कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *