पटना : अपने केक तथा अन्य बेकरी उत्पादों के लिए प्रसिद्ध ” बिजील – द ड्रीम बेकर्स ” ने अपने नए शाखा के साथ राजधानी पटना में भी दस्तक दे दी है। पटना के पहले और बिहार के इस सातवें आउटलेट का उद्घाटन रविवार को आशियाना दीघा रोड में किया गया। बिजील के सह-संस्थापक अरविंद कुमार, सह-संस्थापक अंशुमाली अमित एवं सह-संस्थापक रवि कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस नए शाखा का शुभारंभ किया।
शुभारंभ के पश्चात आउटलेट के बारे में बताते हुए बिजील के सह-संस्थापक अरविंद कुमार ने कहा कि हमारी इस नई शाखा के शुभारंभ से राजधानी के लोगों को स्वाद के साथ ही गुणवत्तापूर्ण उत्पाद भी मिल सकेगी। जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह एक ड्रीम बेकरी है, जिसमें कहा गया है – यू ड्रीम इट, वी बेक इट। सह-संस्थापक अंशुमाली अमित ने बताया कि ग्राहक हमारी इस शाखा में डेलिशियस केक, फोंडेंट केक, 3 डी केक, फोटो केक, पनीर केक, ब्राउनी केक के साथ ही मैकरून, डोनट्स, पेस्ट्री, कप केक, मफिन, कुकीज, पफ्स, पैटी, मिनी पिज्जा, क्रॉइसेंट्स, क्रीम रोल जैसे अन्य उत्पादों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिजील की शाखाओं में ग्राहकों के लिए सभी स्वच्छता तथा सुरक्षा उपायों की व्यवस्था की गई है। वहीं सह-संस्थापक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि बिजील भारत मे स्वादिष्टता फैलाने वाली एक आशाजनक एवं तेजी से फैलने वाली बेकरी इकाई है। बिजील मुंबई अवस्तिथ कंपनी है परंतु अपने ग्राहकों को उत्कृष्टता का लाभ दिलाने के लिए हम भारत के विभिन्न हिस्सों की ओर अग्रसर हैं।
बिहार में यह हमारी सातवीं शाखा है और जल्द ही हमारे नए आउटलेट्स समस्तीपुर, बेतिया, सिवान, बेगूसराय, हजारीबाग, मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख शहरों मे खुलने जा रहे हैं। उन्होंने बिहार, झारखंड तथा पूरे भारत से उत्साही भागीदारों को बिजील से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया। मौके पर बिजील के कर्मियों सहित अन्य लोग उपस्तिथ रहे।