पटना :- बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह भी कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी तैयारी के साथ उतरे है. बिहार के मुख्यमंत्री राहत कोष में उन्होंने 11 लाख रुपे का अंशदान दिया है साथ ही साथ उन्होंने राज्य के सभी सहकारी समितियो से अनुरोध किया है कि सभी लोग बढ़-चढ़कर संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करें साथ ही साथ लाचार गरीब लोगों के लिए भी भोजन दवाइयां जहां तक जो भी सहायता हो उसे सुनिश्चित करें. अपने फेसबुक वॉल पर सुनील कुमार सिंह ने इस बाबत एक पोस्ट लिखकर अपील भी की है उन्होंने लिखा है कि मैं राज्य के सभी पैक्स एवं अन्य सहकारी समितियों के माननीय अध्यक्ष महोदय से भी आग्रह करता हूँ कि कोरोना (COVID-19) जैसे महामारी विभीषिका से निपटने के लिए जो भी संभव हो सके, भले ही ₹100 ही क्यों न हो, निश्चित रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कृपया मुख्यमंत्री राहत कोष में आंशिक मदद स्वरूप देने की कृपा करें। साथ ही साथ राज्य के सभी लोगों को संदेश भी देना है कि जब भी इस तरह का किसी प्रकार के संकट आये तो उसमें सहकारिता पीछे रहने वाला नहीं है। साथ ही साथ में सभी माननीय अध्यक्षों से अनुरोध करता हूँ कि आप अपने पंचायत में सभी लोगों को जागरूक बनाए कि जितना ज्यादा संभव हो अपना फिजिकल डिस्टेंस बनाए रहें।
Related posts
-
ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया कार्यारंभ एवं उद्घाटन
पटना, 22 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण... -
मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लेटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई
कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल... -
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी
पटना:22.11.2024:भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना...