भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रिमियर लीग का बी आई पी एल सीज़न 4 इस बार नवाबों के शहर लखनऊ में 20 फरवरी से

विगत चार वर्षों से हो रहे भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रिमियर लीग का बी आई पी एल सीज़न 4 इस बार नवाबों के शहर लखनऊ में 20 फरवरी से एकाना स्टेडियम में होने जा रहा है. बी आई पी एल सीज़न 4 के भोजपुरी टाइगर्स टीम कैप्टेन हैं भोजपुरी के सुपर स्टार व सांसद सह दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी जी व को-औनर है.

भोजपुरी कि सबसे बड़ी इन्टरटेंमेंट कम्पनी के वी पी इन्टरटेंमेंट जिसके एम डी हैं भोजपुरी के सुपर स्टार अभिनेता व सीसीएल बी आईपीएल के खिलाड़ी व मैनेजर विकास सिंह बिरप्पन व को – औनर रत्नाकर कुमार हैं. बताते चले कि बिहार के सिवान जिले के रहने वाले बिरप्पन जी आज अपने इमानदारी व अपने मेहनत के बल पर भोजपुरी फिल्म जगत में बहुत बडे़ नाम हो चुके हैं. आज उनकी कम्पनी हिन्दी व भोजपुरी में बड़ी बड़ी कार्यक्रम कर रही है.

उन्होंने कोलकाता में भोजपुरी का भारत में एतेहासिक आवार्ड शो करवाया अब इस बी आई पी एल सीज़न 4 में एक बार फिर धमाल करते दिखेंगे ज्ञात हो कि पिछले दो सीज़न की मैच में श्री मनोज तिवारी जी की टीम विजय प्राप्त की है सीज़न 2 के मैन ऑफ द मैच श्री विकास सिंह बिरप्पन जी थे इस मैच में सभी भोजपुरी के महानायक व महानायिका रहेंगे व ब्रांड एम्बेसडर होंगी भोजपुरी की महानायिका पुनम दुबे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *