बिग ब्रेकिंग- बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर चल रही अटकलें को राजद नेता तेजस्वी यादव ने खारिज करते हुए महागठबंधन में पूर्ण गठबंधन होने की घोषणा की। दूसरी ओर VIP के मुकेश सहनी ने इस एलान के बाद महागठबंधन छोड़ने की बात कह दी है।
श्री तेजस्वी ने बताया कि आरजेडी 144 सीट जिसमें वीआईपी और जेएमएम को अर्जेस्ट किया जाएगा।
इसी प्रकार उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी को 70 एवं बाल्मीकि लोकसभा के होने वाले उपचुनाव की एक सीट मिलेगी। साथ ही वामपंथी पार्टी को 29 सीट जिसमें सीपीआई 4, सीपीएम 6 एवं माले को 19 सीट दिए गए हैं।
इधर तेजस्वी यादव के द्वारा यह धोषणा करते ही VIP के मुकेश सहनी ने ये कहते हुए मेरे पीठ पर खंजर भोका गया है।
श्री सहनी ने महागठबंधन से नाता तोड़ने की घोषणा की।