सातवी आर्थिक जनगणना के सफल क्रियान्वन हेतु बिहटा ब्लॉक के विशुनपुरा में दिया गया प्रशिक्षण
सातवी आर्थिक जनगणना के सफल क्रियान्वन हेतु बिहटा ब्लॉक के विशुनपुरा पंचायत भवन में पर्यक्षको एवं प्रांगणों को प्रशिक्षित किया गया।
सीएससी के जिला प्रबंधक गौरव गुंजन ने बताया कि मोबाइल एप्प के माध्यम से पेपर लैस आर्थिक गणना की जाएगी।उन्होंने इसकी तकनीक,कार्य मे सावधानी , उद्देस्य और प्रभाव के बारे मे बताया एवं सातवी आर्थिक गणना के तहत पर्त्येक घर एवं दुकान प्रतिस्थान की गणना की जाएगी इसकी जानकारी भी दी। सीएससी सोसाइटी के सदस्य मूकेश बरनवाल के द्वारा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे में अवगत कराया एवं अधिक से अधिक निबंधन करने का आग्रह भी किया ।इस मौके पे पटना जिला समन्वयक अमित कुमार ने कहा कि सोमवार को पटना के विद्यापति भवन मे आईटी सूचना एवं संचार मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद जी सातवी आर्थिक गणना का सुभारम्भ करेंगे आप सभी सादर आमंत्रित है ,इस अवसर पे जिला प्रबंधक तनवीर खान ,सीएससी सोसाइटी सचिव ऋतुराज एवं निम्न ब्लॉक पालीगंज ,दुल्हीनबाज़ार,बिक्रम,बिहटा,मनेर, दानापुर,नौबतपुर के सैकड़ो परएक्षको एवं प्रगणकों मौजूद थे।