बिहार से मॉम्स पिज्जा एंड कैफे को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड

पटना : स्वाद और बेहतर सेवाओं के लिए ग्राहकों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय पटना के मॉम्स पिज्जा एंड कैफे को इस वर्ष नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड – 2021 से सम्मानित किया गया है।

इस अवार्ड को मॉम्स पिज्जा एंड कैफे के निदेशक इंद्रजीत सरकार ने डब्लूबीआर कॉर्प द्वारा नयी दिल्ली के होटल ताज में आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त किया। विदित हो की मॉम्स पिज्जा एंड कैफे को यह सम्मान पटना के बेस्ट इमर्जिंग पिज्जा कैफे के लिए दिया गया है। इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान मिलने पर मॉम्स पिज्जा एंड कैफे के निदेशक इंद्रजीत सरकार ने आपनी खुशी जाहिर करते हुए पहले सभी बिहारवासिओं का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने ही मुझे इस काबिल बनाया है की आज मैं यह सम्मान प्राप्त कर रहा हूँ। इंद्रजीत ने कहा कि मॉम्स पिज्जा एंड कैफे कि शुरुआत 2019 में पटना के बोरिंग रोड से की गयी थी। बहुत ही कम समय में हमलोगों ने अपने मेहनत के बदौलत पटनावासिओं के दिल में जगह बना ली।

हम उम्मीद करते हैं जल्द ही शहर में और भी शाखाएं खोलकर ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराएंगे। इंद्रजीत सरकार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय टेनिस प्लेयर महेश भूपति का धन्यवाद किया साथ ही कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्थान डब्लूबीआर कॉर्प को बिहार से मॉम्स पिज्जा एंड कैफे का चयन करने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *