बिहार पब्लिक स्कूल एंड  चिल्ड्रेन वैलफेयर एसोसिएशन के तहत इंटर स्कूल कॉम्पीटीशन  मे सैकड़ो बच्चे  सम्मानित

बिहार पब्लिक स्कूल एंड  चिल्ड्रेन वैलफेयर एसोसिएशन के तहत इंटर स्कूल कॉम्पीटीशन  मे सैकड़ो बच्चे  सम्मानित

बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन  वैलफेयर एसोसिएशन के तहत राज एजुकेशनल फाउंडेशन के तत्वाधान मे  सैकड़ो बच्चों को  पटना के तारामंडल मे सम्मानित किया गया
स्टूडेंट टोपेर्स ऑनर सेरोमनी में बच्चों को सम्मानित करने  प्रोत्साहित  करने के लिये ये आयोजन तारामंडल मे किया गया जिसके लिये ये आयोजन तारामंडल मे किया गया जिसके उद्घाटनकर्ता श्री श्याम  रजक ए उद्योग मंत्री बिहार सरकारए राणा रणधीर सिंह  सहकारिता मंत्री बिहार सरकार  ए श्री सुदर्शन जी महाराज ए पटना विश्वविधालय के कुलपति डॉ रास बिहारी सिंह एश्री राजेंद्र प्रसाद अवकाश प्राप्त उच्च न्ययालय  न्यायधीश डॉ डी  डी के सिंह अध्यक्ष एवं डॉ एस एम्  सोहैल उपाध्यक्ष एवं  अन्य ने दीप प्रज्वलित कर उद्धघाटन किया ।
मंत्री श्याम रजक ने  कहा की इन बच्चों ने अपनी मेधा को दर्शाया है ए आज यहां के कॉम्पीटीशन मैं  सफल हुए और कल अपनी मेधा साई बड़े परीक्षाओ मे उत्तीर्ण होकर देश में बिहार का नाम रोशन करेंगे । मंत्री श्री राणा रणधीर सिंह ने बच्चों को पढाई के साथ साथ संस्कार  एवं संस्कृति पर भी ध्यान देना की आवश्यकता जताई । आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने बच्चों को टेंशन फ्री होकर पढ़ने का सलाह दिया जिससे सभी कार्य वे आसानी से कर सके । कुलपति डॉ। रास बिहारी सिंह ने बच्चो को देश का भविष्य बताया और कहा की इनकी सत्य निष्ठता एवं कर्मठता बिहार के बिहार का पहचान बनेगा । श्री राजेंद्र प्रसाद ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की ये बच्चे आगे सफल होते रहेंगे एवम अपनी खुशबु को पुरे देश में बिखेरने का कार्य करेंगे ।एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ । डी। के। सिंह ने कहा की पढाई के साथ .साथ एक देश भक्त एवं आदर्श इंसान बनकर राज्य की  गरिमा को बढ़ाएंगे । रफीगंज विधायक अशोक सिंह ने बच्चो को परतोत्सहित  करते हुए कहा की पढाई के साथ . साथ खेल कूद के साथ सर्वगिन विकाश कराना होगा । डॉ। रमेश सिंह ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भुभिका निभाई एवं कदम . कदम पर बच्चो को परतोत्सहित किया । सभागार में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ। एस। एन। सोहैल ने विभिन्न जिलों से आये हुए बच्चे ए शिक्षक एवं अभिभावक को धन्यवाद किया । सभागार में विजय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष ए अशोक सिंह ए कार्यकारी महासचिव ए देवेंद्र कुमार ए रघुवंश सिंह ए मनन कुमार ए निशांत कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे और बच्चो प्रतोसहित करते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *