बिहार में आरएसएस कर रही हिन्दू जागरण मंच का विस्तार, हिन्दू हितों के लिए उठाएगी आवाज

पटना में हिन्दू जागरण मंज के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलम आयोजित किया गया. जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (बिहार एवं झारखंड) डॉ० सुमन कुमार जी मौजूद रहे. मंच के संगठनात्मक विस्तार के लिए ये सम्मेलन बुलाया गया जहां डॉ० सुमन कुमार जी ने कहा की भारत के सर जमी पर 4 प्रकार के जिहाद बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं.

योजनाबद्ध तरीके से इस जिहाद को अंजाम देने की कुचेस्था मार्क्स, मैकॉलिम, मॅरियम पुत्र और मदरसा से प्रेरित लोग कर रहे हैं. यहां उन्होंने लव जिहाद पर कानून बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहां की यूपी जैसा कड़ा कानून बिहार में भी बनना चाहिए.

हिन्दू जागरण मंत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में तीन प्रमुख घोषणाएं भी की गई जिसमे जीवन कुमार जी को हिन्दू जागरण मंच का प्रदेश संयोजक बनाया गया, यशवंत कुमार सिंह जी को प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई और रिचा वर्मा जी को विरंगना वाहिनी का काम सौंपा गया. हिन्दुपुत्र यश राज जी को भी संगठन विस्तार की जिम्मेदारियां दी गई.

हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ० सुमन कुमार जी ने आगे कहा की बिहार में हो रहे लव जिहाद के मामलों के साथ हमारी सनातनी प्ररंपरा, सनातनी दर्शन, सनातनी संस्कार, मां बहन बहु बेटियों की रक्षा में हमारा संगठन हरदम खड़ा रहेगा। हिन्दू जागरण मंत्र हिन्दू समाज में स्वाभिमान का निर्माण कर प्रणात्मक शक्ति का निर्माण करना चाहता है. ऊच नीच भेद भाव को समाप्त कर धर्मसिन्धु समाज का निर्माण करना चाहता है. मजहब को आधार बनाकर जिन लोगों ने देश का बटवारा किया वो हमारा भाई नहीं हो सकते. बटवारा के समय उन लोगों ने नारा दिया था कि ”हस के लिया हुं पाकिस्तान”, अब कहता है ”लड़ के लूंगा हिन्दूस्तान”. हिन्दू जागरण मंत्र जिहादियों को कहना चाहता है कि ”काश्मीर तूझे क्या देंगे लाहौर कराजी भी ले लेगें”. लोगों ने कसमें खाए थे कि आरटिकल 370 कभी समाप्त नहीं हो सकता और आज इन्ही आखों के सामने समाप्त हो गया.

राम जन्मभूमि के ऊपर बाबरी ढांचा को लंबे समय तक बढ़ावा दिया जा रहा था. आज वो बाबरी ढाचा दूर- दूर तक दिखायी नहीं पड़ रहा है. और हमने कहा था जो कहेगा बाबरी, उसकी सांस होगी आखिरी. साढ़े पांच घंटे में बाबरी ढांचा को हमलोगों ने सरयू के उस पार फेक दिया था ताकि सरयू नदी अपवित्र न हो जाए. ”अभी तो पहली झाकी है मथूरा काशी अभी बाकी है”. ”कौन लड़ेगा किसमें है दम राम का बेटा किससे कम”. ये देश किसका, भारत किसका, भारत में रहने वालों का केवल भारत उनका नहीं है. जो भारत को जानेगा, जो भारत को मानेगा, जो भारत का बनेगा, जो भारत को बनाएंगा. भारत उन सभी का. ये भारत हमारे लिए केवल जमीन का टूकड़ा नहीं है. चंदन इस देश की माटी है. गंगा, गीता, गायत्री, गाय, गुरु के संरक्षम हेतु सम्मेलन बुलाया गया है. हिन्दू हित को घ्यान में रखते हुए सनातनी परंपरा को आगे लाने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *