बिहार टेल्कम सर्किल में Jio का जलवा, मई में जोड़े 04 लाख से ज्यादा नए ग्राहक – TRAI

पटना / रांची 27-08-2020- TRAI की मई 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस Jio 3 करोड़ ग्राहक संख्या के बेंच-मार्क से आगे बढ़ गयी है। Jio ने मई में बिहार-झारखण्ड में 4,12,166 नए ग्राहकों को जोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। अप्रैल 2020 में बिहार-झारखण्ड में Jio के 2,97,21,424 ग्राहक थे जो मई में बढ़कर 3,01,33,590 हो गया है।

सीएमएस यानी कंज्यूमर मार्केट शेयर में ये बढोत्तरी कोरोना काल में रिलायंस Jio के प्रति ग्राहकों के रुझान की बानगी है। Jio ने 4G क्वालिटी सर्विस के दम पर महज 04 सालों में यह भरोसा कायम किया है। इसी के साथ आरएमएस यानी रेवन्यु मार्केट शेयर में भी रिलायंस Jio अग्रणी मोबाईल ऑपरेटर बनी हुयी है।

TRAI की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल को मई 2020 में 5,67,467 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है। अप्रैल 2020 में बिहार टेल्कम सर्किल के दो राज्यों बिहार-झारखण्ड में एयरटेल के 3,45,85,811 ग्राहक थे जो मई में 5,67,467 घटकर 3,40,18,344 रह गया है।

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक मई 2020 में BSNL ने बिहार-झारखण्ड में 21,383 नए ग्राहकों को जोड़ा है। अप्रैल 2020 में BSNL के पास 56,40,105 ग्राहक थे जो मई में बढ़कर 56,61,488 तक पहुँच गया है।

Related posts

Leave a Comment